Ashoknagar News : अशोकनगर जिले के जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के हीरावल गांव में विद्युत के अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई करना विद्युत विभाग के अधिकारियों को भारी पड़ गया। क्योंकि गांव में अवैध रूप से चल रही विद्युत मोटरों को जब्त करने गए। तब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने लाठी एवं पत्थर से हमला बोल दिया है। जिसमें 3 कर्मचारियों को चोटें आई हैं। इस दौरान गाड़ी के कांच भी फूट गए हैं। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी ने हवाई फायर करके अधिकारियों को ग्रामीणों से बचाया। मामले की शिकायत चंदेरी थाना में की गई है, जहां शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह है पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार, विद्युत वितरण कंपनी के जेई नरेंद्र ठाकरे, ऐई आसिफ इकबाल एवं लाइनमैन हीरावल गांव में गए थे। उन्हें जानकारी मिली थी कि यहां खेतों में अवैध रूप से मोटर चलाई जा रही हैं। टीम के द्वारा पांच मोटरों को भी इस दौरान जब्त किया था। जब यह टीम वापस लौट ने लगी तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। सबसे पहले लाइनमैन के साथ मारपीट की इसके बाद टीम के अन्य लोगों के साथ भी गाली गलौज के साथ ही डंडों से हमला किया गया है। जिस गाड़ी में यह टीम कार्रवाई करने गई थी उसके कांच भी पत्थर मारकर तोड़ दिए हैं।
पीड़ित कर्मचारियों का कहना है,कि अगर सुरक्षाकर्मी ने हवाई फायर करके उन्हें नहीं बचाया होता तो स्थिति कुछ और गंभीर हो सकती थी। इस दौरान जो मोटर बिजली कंपनी के लोगों ने जब्त की थी ग्रामीण उनको भी छुड़ा ले गए हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और अधिकारियों को थाने लेकर आई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
अशोकनगर से हितेंद्र बुधौलिया की रिपोर्ट