अपहरण एवं ब्लैकमेलिंग के आरोपी की दुकान की जमींदोज, आरोपियों का निकाला जुलूस

Amit Sengar
Published on -

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। अशोकनगर (Ashoknagar) के देहात थाने में 2 दिन पहले एक युवक यश जैन के अपहरण एवं उसके परिवार को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें दो लड़कियों ने युवक को फोन लगा कर बुलाया, इसके बाद तीन आरोपियो ने युवक का अपहरण कर लिया और परिवार से एक लाख की फिरौती मांगी थी।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : एम्स कल्याणी में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता व सैलेरी, 29 मार्च से पहले करें अप्लाई

देहात थाना पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर आरोपियी पर दवाब बना कर तुरंत घटना का पर्दाफाश किया था, इसी मामले में आज पुलिस ने पहले तो अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इन तीन आरोपियों में से एक आरोपी की अवैध रूप से चल रही खाने की होटल पर बुलडोजर चला दिया, यह दुकान विदिशा रोड पर रोटरी भवन के सामने थी, इसके कुछ देर बाद देहात थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों का जुलूस नए बस स्टैंड पर निकाला। जो आरोपी इस जुलुस मे थे लोगो ने बताया की वह दानिश खान, राशिम खान एवं इप्पू है।

यह भी पढ़े…Placement Drive 24 मार्च को, मिलेगा नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले दो लड़कियों ने फरियादी को फोन करमिलने के लिय नये बस स्टेण्ड बुलाया था। लड़कियों ने युवक को धमकी दी थी अगर पुलिस केस में नहीं फंसना मिलने के लिए तुरंत चला आ।इसके बाद आरोपियों ने युवक का अपहरण कर लिया एवं एक लाख रु की मांग उसके परिवार के लोगों से की थी। एवं पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। फिरौती मांगने के बाद जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपी रात भर युवक को खेतों में घुमाते रहे। इस दौरान युवक के साथ बेल्ट एवं अन्य चीजों से बुरी तरह मारपीट की गईं साथ ही सिगरेट से उसको कई जगह जलाया भी गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News