अशोकनगर, हितेन्द्र बुधौलिया। शाढ़ौरा कस्बे सहित जिले में बेखौप सट्टा का कारोबार चल रहा है। लालच में फंस कर सैकड़ों परिवार बरबाद होते नजर आ रहे हैं। पुलिस के लचर रवैया के चलते शाढ़ौरा में भी सट्टे का यह कारोबार खूब फल फूल रहा है। यह बात तब और साबित हुई जब शाडोरा पुलिस को भनक न लगी और जिले की पुलिस ने सदर बाजार में चल रहे एक सट्टे के अड्डे पर दबिश दी और 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे 36350 रु जब्त किये गये है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कस्बे में सट्टा खिलाए जाने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है जिसके बाद स्थानीय पुलिस में हड़कंप मचा गया है।
यह भी पढ़ें… गुजरात में बोले नरोत्तम, मोदी ने बढ़ाया विश्व में देश और तिरंगे का मान
अभी हाल ही में जिले के एक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने आईपीएल सट्टे के बढ़ते कर्ज के कारण फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लीं थी । जिले में बढ़ते जुआ सट्टा के कारोबार की ओर कुछ समय पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा भी मामला उठाया गया था।मगर इन सबके बावजूद भी प्रशासन की नजर अभी इस ओर नहीं गई। शाढ़ौरा में जिस तरह से सट्टे का कारोबार चल रहा है। उससे साफ जाहिर है कि इस पर अंकुश लगाए जाने को लेकर स्थानीय पुलिस सक्रिय नही है। ऐसे में अशोकनगर जिला मुख्यालय से पुलिस की टीम बना कर शाढ़ौरा में सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गईं।जिले की पुलिस टीम ने बीती रात यहां सदर बाजार में एक सट्टे के अड्डे पर छापेमारी कर 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास 36530 रुपए नकद व सट्टा उपकरण तथा इसमें उपयोग में आने वाला समान जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। लोगों का कहना है कि शाढ़ौरा में वर्षों से सट्टे की जड़ें बहुत मजबूत हैं। समय-समय पर स्थानीय पुलिस अंकुश लगाने के जो कार्यवाही प्रयास करती रही पर सट्टे के कारोबार पर लगाम लगाने लायक नही थी।
यह भी पढ़ें… कोर्ट ने सुनाया फैसला, मंदबुद्धि बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 14 वर्ष का सश्रम कारावास
अशोकनगर जिला मुख्यालय से पुलिस को आकर इस तरह छापेमारी की कार्यवाही करना पड़ी, यह निश्चित ही स्थानीय पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़ा करती है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों के नाम शहीद, मुनेश, राजेश, अफसर, जितेन्द्र, इरसाद, प्रदीप एवं राजेंद्र बताए गए हैं। जिनके खिलाफ सट्टा खेलने और खिलाने की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब है कल रात की गई इस छापेमारी में जो सटोरिया गिरफ्तार किए गए हैं उनमें जिले के अलावा कई अन्य जिलों के आरोपी भी शामिल हैं। जिससे कह सकते हैं कि शाढ़ौरा का सट्टा कारोबार अन्य जिलों में भी चर्चित है।