हर्षोल्लास से मनाया गया 70 वां गणतंत्र दिवस, स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति

Published on -
celebration-of-republic-day

अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर।

70 वें गणतंत्र दिवस को मुंगावली नगर के साथ-साथ जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए गए बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रमों पर उनको प्रोत्साहित किया गया और मिठाइयां भी बांटी गई।

70 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद में नगर की अध्यक्षा राधा गणेश सोनी द्वारा झंडा वंदन किया गया इसके बाद मंडी प्रांगण में भी जनपद अध्यक्ष  जगन्नाथ सिंह यादव द्वारा झंडा वंदन किया गया इसके बाद मुख्यमंत्री का भाषण का वाचन किया गया और इसी के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान और मध्य प्रदेश गाना गाया गया  और नगर के सभी स्कूलों द्वारा छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों और राष्ट्रीय गीतों पर प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति को लोगों ने सराहा और तालियां बजाकर बच्चों का प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार प्रमाण पत्र और शील्ड वितरित की गई।

इस दौरान  मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव जनपद अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह यादव नगर अध्यक्ष राधा गणेश सोनी उपाध्यक्ष जलील खान जमीदार एसडीएम प्रजापति यूसी मेहरा तहसीलदार सीएमओ सतीश मठ सैनिया सीईओ गोस्वामी एवं समस्त विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News