लॉक डाउन में मिली छूट के दौरान कलेक्‍टर ने व्‍यवस्‍थाओं का लिया जायजा

अशोकनगर। अलीम डायर| कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाईडलाईन (Guidline) अनुसार अशोकनगर (Ashoknagar) जिला ग्रीन जोन (Green ZOne) में होने से लॉक डाउन में दी गई छूट के दौरान व्‍यवसायिक संस्‍थानों के संचालन एवं सोशल डिस्‍टेसिंग के समुचित पालन संबंधी व्‍यवस्‍थाओं का कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ.मंजू शर्मा ने शहर भ्रमण कर जायजा लिया।

इस दौरान उन्‍होंने दुकानदारो द्वारा रोड़ पर अतिक्रमण कर रखे गये सामान को हटाये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने ताकीद किया कि दुकान के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी। उन्‍होंने उपस्थित राजस्‍व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लॉक डाउन के दौरान जारी निर्देशों के तहत सोशल डिस्‍टेसिंग का पूर्णत: पालन कराया जाए तथा बाहर निकलने वाले सभी व्‍यक्तियों को मास्‍क लगाना अनिवार्य है। मास्‍क न लगाने वाले व्‍यक्तियों पर चालान की कार्यवाही की जाए।

लॉक डाउन में मिली छूट के दौरान कलेक्‍टर ने व्‍यवस्‍थाओं का लिया जायजा


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News