हितेन्द्र बुधौलिया/अशोकनगर| पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय चुनाव क्षेत्र के अशोकनगर जिले में आज आधा सैकड़ा से ज्यादा कांग्रेसियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विधायक कार्यालय में इकट्ठे हुए सिंधिया समर्थक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दिया ।इसके बाद सभी लोग तुलसी सरोवर पार्क पहुंचे और स्व.माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने तुलसी पार्क पहुँचे। उल्लेखनीय है कि आज माधवराव सिंधिया की 70 वीं जयंती भी है।
2 दिन से लापता अशोक नगर कांग्रेस विधायक यशपाल सिंह जी के सेंड चौराहे स्थित कार्यालय पर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठी होने लगी या एक के बाद एक करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे हुए पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गजराज सिंह यादव के नेतृत्व में इन लोगों ने सिंधिया के इस्तीफा देने से पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऊपर से मिली हरी झंडी के बाद ही उन्होंने इस्तीफा दिया है इससे माना जा रहा है कि सिंधिया और उनके समर्थक विधायक भी इस्तीफे का कदम उठा सकते हैं उल्लेखनीय है कि कल रात में अशोकनगर जिले के पार्टी अध्यक्ष ने सिंधिया के पक्ष में रहने की बात की थी।।