अशोकनगर।अलीम डायर।
लाकडाऊन के चलते अपने घरो को लोट रहे दिहाडी मजदूरो को इस समय बहुत ही परेशानी का सामना करना पड रहा है। कई दिनो से यह मजदूर अपने घरो की ओर पैदल यात्रा कर रहे है। मजदूरो के साथ महिलाओं ओर उनके छोटे बच्चो को भी बहुत परेशानियो से गुजरना पड रहा है। इनमे जयपुर सूरत जैसे शहरो से यह मजदूर अपने निवास जिले कटनी ओर शहडोल तक की दूरी को पैदल चलकर पार कर रहे है।
ऐसे ही मजदूरो को मुंगावली नगर के समाजसेवियों और हिन्दु युवा सेवा समिति भोजन ओर पानी की सहायता कर रही है। यह मजदूर बडी संख्या मे नगर की रेल्वे लाईन ओर सडक मार्ग से पलायन करते हुऐ झुन्ड के रूप मे जा रहे है। ऐसे मे समिति सदस्य उन्हे भोचन पानी के साथ साथ कोरोना -19 से बचाव ओर सोशल डिस्टेन्स की जानकारी के साथ उन्हे साफ सफाई ओर बार बार हाथ धोने के बारे मे जागरूक कर रही है। आज कटनी ओर शहडोल पैदल जा रहे मजदूरो को भोजन कराया। समिति द्वारा यह कार्य एक हफ्ते से लगातार जारी है समिति मे रवि ग्वाल , संदीप गुप्ता, राजीव ताम्रकार, रानू , जितेन्द्र, नीतेश ,विजय, नीतेश, राजदीप ,विकास सोनी अजीम खान जमींदार राजीव भगत सहित अन्य सदस्य समय अनुसार अपना सेवा कार्य कर रहे है।