Video: लगातार बारिश से हालात बेकाबू, विधायक के घर में घुसा पानी

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। करीब 1 सप्ताह से जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं। ज्यादातर नदी नाले उफान पर हैं। पुल पुलिया डूब चुके हैं और कई गांव में पानी घुस चुका है। सैकड़ों की संख्या में कच्चे मकान जमींदोज हो रहे हैं। बहादुरपुर कस्बा दो नदियों के उफान के कारण टापू में तब्दील हो गया है। ज्यादातर डेम से पानी निकालने के लिए उनके गेट खोलने की तैयारी चल रही है। इसी बीच लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विधायक जजपाल सिंह जज्जी गांव गांव घूमकर लोगों की मदद कर रहे है, मगर भादौन में उनके घर में भी नदी का पानी घुस गया है। विधायक के घर में करीब दो फीट तक पानी भर गया है।

पीएम मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को किया फोन, बात करते हुए रो पड़ीं खिलाड़ी


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।