अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर।
अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील में हर साल की तरह इस साल भी ईद उल अज़हा यानी बकरा ईद का त्यौहार बड़े ही खुलूस ओ अकीदत (हर्षोल्लास) के साथ मनाया गया।
ईद उल अजहा की नमाज़ के लिए अंजुमन सदर और हाफिज साहब नगर के सभी मुस्लिम भाइयों के साथ जुलूस की शक्ल में ईदगाह पहुंचे जहां पर ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद दुआ में एक साथ उठे हजारों हाथ देश में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी गई।
दुआ के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। तो वही ईदगाह पर पहुंचे छोटे-छोटे बच्चों ने भी एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद ईदगाह से जुलूस प्रारंभ होकर जामा मस्जिद तक आया रास्ते में जुलूस का जगह जहां इस्तकबाल किया गया तो वही सर्व धर्म के लोगों ने मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं और बधाइयां दी। ईदगाह के अलावा नगर की दो और मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई जिसके बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने अपने-अपने घर अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानियां की और तबर्रुक के तौर पर गरीब और मजलूम लोगों में तकसीम किया।