सरकारी व कब्रिस्तान की जमीनों पर बेरोकटोक विकसित हो रही है काॅलोनियां

Avatar
Published on -
Encroachment-on-graveyard-land

अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर।

मुंगावली में मिडल स्कूल के पास बेशकीमती कब्रिस्तान व शासकीय जमीन पर अब धड़ल्ले से काॅलोनियां बनाई जा रही है, और प्रशासन मौन बना हुआ है। हालत यह है कि महज एक से दो साल के भीतर कब्रिस्तान की  शासकीय जमीन एक बड़ी काॅलोनी में तब्दील हो चुकी है। मुंगावली के ही रहने वाले शकलुद्दीन रफीकउद्दीन इकबालुद्दीन कफीलुद्दीन काजी के द्वारा यहां पर प्लाट काटकर बैच रहे। इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इस और कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। नतीजतन कब्रिस्तान व शासकीय जमीन अब एक बडी काॅलोनी में तब्दील हो चुकी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News