खाद की किल्लत से किसान परेशान, कलेक्टर से मिले विधायक

Published on -
Farmer-is-disturbed-due-to-shortage-of-manure-mla-meet-to-collector

अशोकनगर। किसानों को गेहूं एवं अन्य फसल के लिये इस समय खाद की जरूरत है, मगर विपणन संघ से किसानों को खाद नही मिल पा रहा, साथ ही खुले बाजार में भी खाद की समस्या बनी हुई है।  किसानों की मांग को लेकर नव निर्वाचित  जजपाल सिंह जज्जी कलेक्टर निवास पर पहुचे। यहां उन्हीने किसानों के साथ कलेक्टर  डॉ मंजू शर्मा से मुलाकात कर खाद उपलब्ध कराए जाने को लेकर चर्चा की। 

बीते बर्ष की तुलना में कही अधिक खाद किसानों को दिया जा चुका । लेकिन इस बार गेंहू की अधिक बुवाई के कारण खाद की कमी बनी है। किसानों का आरोप है कि खुले बाजार में दुकानदार  खाद की कालाबाजारी की जा रही है। विधायक श्री जज्जी ने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये कृषि विभाग, विपणन संघ,मार्केटिंग विभाग के  अधिकारियों से चर्चा की है।साथ ही दुकानों पर खाद के स्टॉक एवं उसके वितरण को सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय अधिकारियो से बात की है।कलेक्टर से मुलाकात के बाद विधायक जज्जी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर भी अधिकारियो से जिले के लिये आवश्यक खाद उपलब्ध कराए जाने की बात हुई है।उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले को खाद की एक रैक मिल सकती है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News