मुंगावली। अलीम डायर।
सिक्खों के सबसे बड़े पर्व गुरु नानक जयंती पर सिख समाज द्वारा बस स्टैंड गुरुद्वारे से एक चल समारोह का आयोजन किया इस जल समारोह में गुरु नानक जी की प्रतिमा को पालकी में रखकर नगर की प्रमुख सड़कों पर भ्रमण कराया गया और भ्रमण कराने के बाद यह चल समारोह वापस बस स्टैंड गुरुद्वारे आया।
चल समारोह के दौरान सिख समाज के लोगों ने पानी से चल समारोह के रास्ते को धोया और झाड़ू से साफ किया जिसके पीछे पीछे गुरु नानक की प्रतिमा चल रही थी इस दौरान सिख समाज के बूढ़े बच्चे और महिलाएं गुरुवाणी गाते जा रहे थे और लोगों को लंगर भी बांट रहे थे।
चल समारोह के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा जिसने रास्ते में यातायात व्यवस्थित किया और चल समारोह को सफल बनाने में योगदान प्रदान किया।