अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रविवार को बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर निरामय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की गई। जांच उपरांत चिन्हित मरीजो को आवश्यक उपचार एवं दवाइयाँ प्रदान की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अभय बाँझल एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव मंजू जैन उपस्थित रहीं।
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों ने मशीनों द्वारा मरीजों की हाईब्लड प्रेशर, डाईविटीज, संभावित कैंसर एवं हृदय संबंधी रोगों की जांच की गई। इस दौरान डाईविटीज एवं हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से ग्रसित कई मरीज आये जिन्हें उचित इलाज हेतु चिन्हित किया गया। चिन्ह्ति मरीजों को एएनएम की सहायता से फॉलो किया जाएगा। इस दौरान करीब 200 मरीजों की जांच की गई। शिविर में बीएमओ डॉ वाय एस तोमर के साथ डॉ अमित आर्य, डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ रघुराज सिंह ,डॉ शिवराज सिंह भदौरिया, एवम डॉ सारांश दीक्षित ने अपनी सेवाएं प्रदान की। यहाँ बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हितग्राही को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार दिया जा रहा है। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।