अशोकनगर, मुंगावली। अलीम डायर।
कोरोना वायरस को लेकर देश के पीएम मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की जनता से जो अपील की गई थी जो काफी हद तक सफल होती नजर आ रही है। जिले भर में बाजारों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है तो वही जिले भर का प्रशासन पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग काफी मुस्तैदी से अपना काम करते नजर आ रहे हैं।
इसी दौरान अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की टीम काफी मुस्तैदी से काम कर रही है बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों का चेकअप किया जा रहा है तो वहीं पुलिस प्रशासन की देखरेख में हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। कौन-कौन व्यक्ति बाहर से नगर में प्रवेश कर रहे हैं वह चेकअप करा कर आए हैं तो ठीक है इसके बावजूद भी स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उनका संपूर्ण चेकअप कराया जा रहा है। तो वही डॉक्टरों द्वारा बाहर से आए लोगों के चेकअप कर बताया गया कि वह नॉर्मल है और चिंता की कोई बात नहीं है नॉर्मल सर्दी जुकाम की दवाइयां देकर उन्हें घर आराम करने की सलाह दी गई है।