अशोकनगर। हितेन्द्र बुधौलिया।
प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर में अक्सर नालियों की साफ सफाई करते देखा जाता है । इसके अलावा भी कई जगह साफ सफाई करते रहते हैं। आज चंदेरी में भी मंत्री का यही रूप देखने को मिला ।यहां ऐतिहासिक एवं सुंदर शहर चंदेरी के रोड पर जमे कचरे एवं नाली की गंदगी को देख खाद मंत्री ने फावड़ा हाथ मे लिया ओर नाले की सफाई शुरू कर दी। इसके बाद एक वीडियो जारी कर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने स्वच्छता का संदेश भी दिया।
खाद मंत्री आए तो थे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए, मगर इस शहर में जगह-जगह जमी गंदगी को देखकर स्वयं हाथ में फावड़ा लेकर गलियों में पहुंचकर नालियों की सफाई की। उन्होंने शुक्रवार को सुबह चंदेरी की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही गंदी नालियों देखकर स्वयं सफाई करने में जुट गए। श्री टोमर ने चन्देरी वासियों को संदेश देते हुए कहा कि चंदेरी शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें एवं कचरे को कचरा गाड़ी में डालें । खान मंत्री की सफाई करने का या वीडियो जिले में खूब वायरल हो रहा।