श्रम मंत्री का बड़ा बयान, ‘श्रमिकों के पैसों से शिवराज ने की खुद की ब्रांडिंग, जांच कराएंगे’

Published on -
Labor-Minister-mahendra-singh-sisodiya-big-statement-about-shivraj

अशोकनगर| मध्य प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री और अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया पहली बार अपने प्रभार के जिले के दौरे पर पहुंचे| जैन तीर्थ क्षेत्र थुबोन में जैन विमानोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेने आये श्री सिसौदिया का पूरे जिले में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया| मंत्री सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सरकारी पैसों के दुरूपयोग का आरोप लगाया| 

श्रम मंत्री सिसोदिया का कहना है कि पिछली भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रम विभाग के बजट का दुरूपयोग करके इसके पैसे से अपनी  ब्रांडिंग की है। इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बीते 15 साल में श्रम विभाग का शोषण हुआ है। प्रभारी मंत्री श्री सिसौदिया ने कहा कि संबल योजना का भी नाम बदल जा रहा है,अब यह योजना नया सवेरा के नाम से शुरू होगी। अशोकनगर जिले में प्रभारी मंत्री के रूप में आने पर महेंद्र सिंह सिसौदिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। 15 साल बाद सरकार आने के कारण यहां कोंग्रेसियों में गजब का उत्साह देखा गया।थुबोन में जैन विमानोत्सव के दौरान जिले के तीनों कोंग्रेसी विधायको के साथ कार्यक्रम में शामिल हुये।प्रभारीमंत्री श्री सिसौदिया ने कहा कि जिले की विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News