हितेंद्र बुधौलिया/अशोकनगर। प्रदेश के श्रम मंत्री एवं अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने सड़क पर हादसे के शिकार एक व्यक्ति की मदद के लिये अपना काफिला रूकवा दिया। दरअसल वे अशोकनगर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर ईसागढ़ होते हुए ग्वालियर की जा रहे थे, इसी दौरान सारसखेड़ी गांव के पास सड़क पर घायल पड़े व्यक्ति को देखकर उन्होने अपना काफिला रुकवाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को फोन लगा कर अस्पताल में घायल के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
श्रम मंत्री श्री सिसौदिया का काफिला अशोकनगर से ईसागढ़ होते हुए ग्वालियर जा रहा था तभी सारसखेड़ी के पास एक बस द्वारा रौंदी गई मोटरसाइकिल दिखी और पास में ही एक युवक गंभीर रूप से घायल पड़ा था। प्रभारी मंत्री ने मानवता का परिचय देते हुए अपने काफिले को रुकवाया एवं डायल हंड्रेड को बुलाया। एंबुलेंस के आने तक करीब आधा घंटा लगा और तब तक मंत्रीजी घायल के पास ही खड़े रहे। घायल को एंबुलेंस में जिला अस्पताल के लिए रवाना करने के बाद ही वे वहां से रवाना हुये।