अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर।
मकर संक्रांति पर्व जिले भर में उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिले में कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पिपरई के पास भरका घाट और रणछोड़ धाम के मेलों में खासी भीड़ देखी गई मेले में पहुंचने के लिए प्रथा अनुसार ग्रामीण वासियों ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली का सहारा लिया तो वहीं शहर के लोगों ने जीप कार और मोटरसाइकिल से अपने परिवारों के साथ मेंंले में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई स्नान किया मंदिर में प्रसाद चढ़ाया भंडारा किया और मेले का आनंद उठाया। मेले में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से ग्रामीण वासी मेले का आनंद लेने आए जिसमें बच्चे और नौजवानों में खासा उत्साह देखा गया भरका धाम अपने आप में एक प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है यहां की सुंदरता देखते ही बनती है यह सुंदरता बारिश के मौसम में और भी बढ़ जाती है जब यहां पर झरना बहने लगता है और लोग यहां पर झरने का आनंद लेने आते हैं । मकर संक्रांति पर दान करने का खासा महत्व है। इस दिन लोगों ने तिल-गुड़ आदि का दान कर दिन का शुभारंभ किया। सोमवार और मंगलवार को सुबह से ही लोगों ने स्नानकर विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर पूजा पाठ किया और अपने मित्र परिजनों और रिश्तेदारों को गुड़ तिल के लिए आमंत्रित किया। मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का काफी महत्व बताया गया है तो बच्चों एवंं नौजवानों पतंगबाजी का आनंद लिया।