कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही मेडिकल टीम का किया सम्मान

अशोकनगर। देश के प्रधानमंत्री ने कल राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि दुनिया भर के लोगो का दायित्व है कि कोरोना से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों एवं अस्पताल से जुड़े लोगों का सम्मान किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अशोकनगर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी के नेतृत्व में भाजपा ने जिले भर के डॉक्टरों एवं अस्पताल के स्टाप का सम्मान किया है। मेडिकल टीम का स्वागत करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुवंशी ने कहा कि हम सुरक्षित रहें इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात एक कर के कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहें हैं। हमें उन पर गर्व है और इसलिए आज हमारी पार्टी द्वारा इनका सम्मान व धन्यवाद किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में भाजपाइयों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे आर त्रिवेदिया के साथ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लीलाधर फुंकवाल, डॉक्टर मनीष चौरसिया, डॉक्टर सिसोदिया, डॉक्टर अजय गहलोत, डीपीएम, डीसीएम, ट्रेनिंग सेंटर के नर्स स्टाफ सिविल सर्जन के साथ समस्त मेडिकल स्टाफ नर्सों वार्ड बॉय सहित समस्त स्वीपरों का भी माल्यार्पण स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। वहीं सम्मानित हुए डॉक्टरों ने भी इसे गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि आज पहली बार हमें कोई सम्मानित करने आया है इस कारण हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है। भाजपा द्वारा आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी के साथ-साथ अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक इंजीनिर हरी बाबू राय, मंडल अध्यक्ष हरीश जैन बल्ला, नपा उपाध्यक्ष डॉक्टर हरवीर सिंह रघुवंशी, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामकुमार रघुवंशी, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभय ठाकुर, हैरी रघुवंशी, अभी यादव सेंडी आदि उपस्थित थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News