पूर्णिमा पर करीला धाम में भरा मेला, सड़क की जर्जर हालत से श्रद्धालु हुए परेशान

mela-on-purnima-dhaam

अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर।

पूर्णिमा के मौके पर  क्षेत्र के मशहूर  करीला धाम  मंदिर में मेले का आयोजन किया गया जहां आसपास सहित दूर दराज से हजारों श्रद्धालुओं ने करीला पहुंचकर माता जानकी के दर्शन किए। मंगलवार को पूर्णिमा के मोके पर सुबह से ही करीला जाने बाली श्रद्धालुओं की संख्या कम रही लेकिन दस बजे से श्रद्धालुओं की संख्या बडती गई। जहां देखते ही देखते दो पहिया चार पहिया एवं बसों से बैठकर श्रद्धालु करीला पहुंचे ओर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने करीला पहुंचकर माता जानकी के दरवार में मात्था टेका ओर मनोकामना पूरी होने पर राई भी करवाईं। इस बीच करीला मंदिर जाने बाली सडक जो ठेकेदार ने  उखाडकर फेंकदी है इसकी बजह से पैदल चलने बाले श्रद्धालु एवं वाहनों से उडने बाली धूल के कारण श्रद्धालुओं को परेशान भी होना पडा। लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा सडक बनाने को लेकर काम शुरु नहीं किया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News