अशोकनगर| प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है, ऐसी स्तिथि में मास्क और सेनेटाइजर की आवश्यकता भी बढ़ गई है| वहीं प्रदेश में घटिया स्वास्थ्य सामग्री की शिकायतें भी सामने आने लगी है| जिले के चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने घटिया मास्क बांटे जाने का आरोप लगाया है| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसागढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक ने फ़ोन पर ही CMHO को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि किसी के ‘बाप का पैसा नहीं है मेरी विधायक निधि का पैसा है, भगवान् से डरो’ |
दरअसल, कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसागढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान विधायक मास्क देखकर भड़क गए और मौके से ही CMHO को फोन लगाकर फटकार लगाई। फोन लगाते ही विधायक ने CMHO को कहा कि हम जो कहेंगे वो आप को भेजना पड़ेगा। उन्होंने कहा भगवान से डरो सीएमएचओ साहब, भगवान को सबको जवाब देना है|
फोन पर बात करते हुए विधायक ने CMHO को कहा कि आप ने गलत किया। सैनेटाइजर सरकार भेज रहीं है। आप ने जो मास्क भेजा है ये दो घंटे में खराब हो जाएगा। लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ मत करो CMHO साहब। आप को कोई अधिकार नहीं है मेरे पैसे को खर्च करने का। मैं बताउगा की आप को पैसे कहा खर्च करना है। आप ने मेरा विश्वास खो दिया। आप को भगवान से डरना चाहिए।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने 10 लाख रुपये की राशि विधायक निधि से स्वास्थ्य सामग्री खरीदने दी गई थी, विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएमएचओ द्वारा जनता की 10 लाख रुपये की राशि का दुरुपयोग करते हुए घटिया मास्क की खरीदी की गई|