मुंगावली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 700 लीटर कच्ची शराब शराब जब्त

mungwali-police-seize-illegal-liquor-

मुंगावली। अलीम डायर।

थाना क्षेत्र में काफी दिनों से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब बनने की सूचना एसपी सुनील जैन को मिल रही थी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने अवैध कच्ची शराब का चुनाव में इस्तेमाल ना हो सके इसी बात को लेकर एसपी सुनील जैन एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे द्वारा एसडीओपी मुंगावली घनश्याम बामनिया को निर्देश दिए गए जिस पर एसडीओपी घनश्याम बमनिया द्वारा अवैध शराब निर्माता व विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु दो टीमों को घटित किया गया जिस में एक टीम का नेतृत्व टीआई प्रवीण सिंह चौहान द्वारा किया गया  इनके साथ पीएसआई रवि प्रताप गुर्जर पीआर दिनेश शर्मा पीआर श्री कृष्ण नरवरिया आर दीपेंद्र सिंह तोमर और चालक असादुद्दीन व दूसरी टीम का नेतृत्व एसआई मंजू मखनिया द्वारा किया गया इन के साथ एसआई बबीता जादौन पीएसआई रवि पटेल एएसआई अमृतलाल शर्मा पीआर राम विनायक सिंह पीआर शशेन्द्र सिंह आर विष्णु प्रजापति एमआर रेनदी मर्सकोले एमआर रोली राजा चुनाव में प्राप्त छत्तीसगढ़ के 90 जवानों को लेकर एसडीओपी घनश्याम बमनिया के नेतृत्व में नई बसात महुआखाड़ी रतभापुर में दबिश दी गई तो 700 लीटर कच्ची शराब लगभग ₹100000 के करीब कि और शराब निर्माण करने के उपकरण जिसमें स्टील व पीतल के कलसे प्लास्टिक की केनो में भरी कच्ची शराब प्लास्टिक के ड्रमओं में भरा हुआ महुआ लहान 7 ड्रम जप्त किए। इसी के साथ 5 महिलाओं एवं 8 पुरुषों पर कार्रवाई की गई।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News