अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर।
25 जनवरी 2019 को संपूर्ण राज्य में मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिस की तर्ज पर नगर मुंगावली तहसील प्रांगण में भी मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवीन मतदाता और सबसे बुजुर्ग वरिष्ठ मतदाताओं का नगर के वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम प्रजापति एवं तहसीलदार यूसी मेहरा द्वारा सम्मान किया गया और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। और नवीन मतदाताओं को उनके कार्ड वितरित किए
इस दौरान एसडीएम प्रजापति ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए मतदाता की ताकत के बारे में बताया और कहा कि यह मतदाता का फर्ज बनता है कि वह अपने मत का संपूर्ण उपयोग लोकतंत्र को मजबूत बनाने में करें और जिस से मतदाता की नागरिकता भी साबित होती है कि वह कहां का नागरिक है इसलिए मतदाता को अपने मत का सही इस्तेमाल करना चाहिए उसे किसी दल या पार्टी के दबाव में आकर अपने मत का उपयोग नहीं करना चाहिए जो कि गलत है और गैरकानूनी भी है इसी दौरान एसडीएम महोदय ने बताया कि ज्यादातर मतदाताओं में पुरुषों की संख्या अधिक देखी जाती है महिलाओं की कम इसके उन्होंने कई कारण बताएं जिसमें महिलाओं का घर से ना निकलना शर्माना एवं व्यस्तता को करण बताया लेकिन उसके लिए महिलाओं को भी जागरूक करना चाहिए इसके लिए उन्होंने लोगों को प्रेरित किया।
इसी के साथ प्रोग्राम में समस्त उपस्थित अधिकारी मतदाताओं कर्मचारियों ने मतदाता होने की शपथ ली और यह प्रण लिया कि वह अपने मत का सही उपयोग करेंगे किसी के दबाव या बहकावे में आकर अपने मत का दुरुपयोग नहीं करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान नगर के वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम प्रजापति तहसीलदार यूसी मेहरा नायब तहसीलदार पटवारी शिक्षक नगर के समस्त बीएलओ और मतदाता उपस्थित रहे।