कृषि सुधार बिल किसानों के हित में, किसानों को भड़का रही कांग्रेस : पंकज चतुर्वेदी

अशोकनगर, हितेंद्र बुधोलिया| कृषि सुधार बिलों (Farm Bill) को लेकर देश भर में चल रहे किसान आंदोलन (Farners Protest) के बाद भाजपा (BJP) द्वारा इस बिल के पक्ष में अपनी बात कहनी शुरू कर दी गई है। आज भजापा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी (Pankaj Chaturvedi) ने इस संबन्ध में अशोकनगर के विश्राम गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा किसान हितेषी पार्टी है, और हमेशा किसान के हित की ही बात कर रही है। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेसी इस आंदोलन में पीछे से किसानों को भड़का रहे हैं और गुपचुप तरीके से इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि यह कानून किसान हितेषी है। अगर किसान इसमें कॉन्ट्रैक्ट करता है। तो उसको बड़ा फायदा मिलेगा । साथ ही उन्होंने कहा अगर व्यापारी इस कॉन्ट्रैक्ट का विरोध करेगा तो सीधे उस पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News