हितेंद्र बुधौलिया/अशोकनगर। बोर्ड की परीक्षाएं अभी चल रही हैं, आज दसवीं क्लास का गणित का पेपर समय 10:00 बजे से होना था, लेकिन लगभग 8:00 बजे सोशल मीडिया पर यह पेपर वायरल हो गया। प्रशासन को इस बात की जानकारी लगते ही खलबली मच गई। अब इस मामले की जांच की जा रही है।
बोर्ड के पेपर आते ही जहां छात्रों के दिलों की धड़कन थमने का नाम नहीं लेती एवं तरह-तरह के पेपर लीक होने की अफवाह भी देखने को मिलती हैं। यूं तो बोर्ड परीक्षाओं में भिंड मुरैना क्षेत्र से सबसे ज्यादा पेपर लीक होने की खबरें प्रकाश में आती हैं, लेकिन इस बार अशोक नगर में दसवीं क्लास के गणित का पेपर लीक हुआ है। इसकी जानकारी जब जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा को लगी तो उन्होंने बोर्ड परीक्षा कार्यालय उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर अंकित कोर्ट का मिलान किया एवं अपने विभाग के अधिकारियों से भी मार्गदर्शन लिया। बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक होने की गड़बड़ी रोकने के लिए कोड दर्ज कराया गया था। इस मामले में जिलाधिकारी अधिकारी का कहना है कि जो पेपर आउट हुआ है उसकी जांच कर रहे है कि ये कैसे और कहां से वायरल हुआ है। इस संबंध में कलेक्टर महोदय को भी बता दिया गया है एवं साइबर सेल की इस मामले में मदद ली जाएगी कि कहा से सोशल मीडिया पर अपलोड किया है इसका पता लगाया जा रहा है ।