अशोकनगर। हितेंद्र बुधौलिया।
कॉग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर अशोकनगर जिले में आ रहे हैं ,इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार के पांच मंत्री उनके साथ होंगे। जो मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में मौजूद हो सकते है उनमें शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, खाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के कार्यक्रम तय हो चुके है जबकि जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया है एवं स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के आने की भी चर्चाएं है। सिंधिया की अगवानी के लिए कांग्रेस ने पूरे शहर को होर्डिंग एवं बैनर से पाट दिया है ,साथ ही उनकी अगवानी की खास व्यवस्थाएं की जा रही है ।सिंधिया आज रात चंदेरी पहुंचेगे और यहां रात्री विश्राम करने के बाद कल अशोकनगर में विश्राम गृह में जनसंपर्क कार्यक्रम के साथ कुछ कांग्रेस नेताओं के घर शोक संवेदना व्यक्त करने भी सिंधिया जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि करीब 3 बार ज्योतिरादित्य सिंधिया का अशोकनगर आने का कार्यक्रम रद्द हुआ है,इसके बाद कल उनका आना निश्चित हुआ है।इस कारण इस दौरे की चर्चा जोरों से है। इसके पहले वह चंदेरी एवं मुंगावली में जनसंपर्क कर चुके हैं ।लोकसभा चुनाव हारने के बाद हुए इन कार्यक्रमों में लोगों का खूब हुजूम उमड़ा था। इसी को देख कर अशोकनगर के कोंग्रेसी विधायक जजपाल सिंह जज्जी सिंधिया के इस दौरे को लेकर सक्रिय है।लोकसभा चुनाव हार जाने के बाद भी लोगो के बीच सिंधिया की पहुँचे को बरकरार रखने के लिये यह दौरा शक्तिप्रदर्शन की तरह देखा जा रहा है। संभवत इसी लिये जिले की तीन विधानसभाओं में तीनों कोंग्रेसी विधायक होने के बाबजूद तीन चार मंत्रियों की मौजूदगी सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान होने जा रही है ।ताकि सरकारी लाव लश्कर आदि आसानी से जुटाये जा सके।