अशोकनगर|हितेंद्र बुधोलिया|कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लगाए गये लॉक डाउन के दौरान प्रशासन द्वारा लोगों की सहूलियत के लिए दुकान खोलने की अनुमति दी है ।मगर कई दुकानदार इस सुविधा का दुरुपयोग कर रहे हैं ।लॉक डाउन का उल्लंघन करने के कारण आज अशोकनगर जिला मुख्यालय पर तीन दुकानें सील की गई है। जिसमें दो किराने की तथा एक आइसक्रीम पार्लर की दोनों दुकान शामिल है ।कलेक्टर को निरीक्षण के दौरान अनियमितता करती मिली किराने की दुकानें दोपहर में सील की गई जबकि एक आइसक्रीम की दुकान तहसीलदार एवं टीआई ने सील की है।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा आज सुबह निरीक्षण करने के लिए निकली थी। इसी दौरान ईसागढ़ रोड पर अम्बे किराना स्टोर समय के बाद तक खुली मिली ।एवं विदिशा रोड पर साहू किराना स्टोर सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाई गई ।कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार इसरार खान ने इन दोनों दुकानों को सील कर दिया ।तीसरी दुकान इंद्रा पार्क के पास शुभ आइसक्रीम पार्लर की सील की गई है।तहसीलदार एवं टीआई ने इस दुकान को सील किया।यह दुकानदार शटर बन्द करके अंदर ग्राहकों को बिठाए हुये था।
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकाने सील
Published on -