अशोकनगर में टोटल लॉकडाउन, मुंगावली में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

अशोकनगर/अलीम डायर

विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत देश को 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण आंकड़ों को देखते हुए ये कयास भी लगाए जा रहे हैं की कुछ दिनों का लॉक डाउन और बढ़ाया जा सकता है।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये अशोकनगर जिले में भी कलेक्टर मंजू शर्मा द्वारा शुक्रवार रात 12:00 बजे से 12 अप्रैल 12:00 बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है, जिसे सफल बनाने के लिए प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

इसी के तहत शुक्रवार शाम को पुलिस प्रशासन द्वारा अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील में थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख रास्तों से होते हुए बस्ती गली मोहल्ले से गुजरा और फिर बस स्टैंड चंदेरी रोड पहुंचा। इस दौरान थाना प्रभारी रोहित दुबे द्वारा अनाउंसमेंट के जरिए नगर वासियों को टोटल लॉक डाउन का संपूर्ण तरीके से पालन करने की हिदायत गई। साथ में यह भी कहा कि इसका पालन न करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News