अशोकनगर,हितेंद्र बुधोलिया। शहर के पछाड़ीखेड़ा रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi bank) की शाखा में एक शिक्षक की जेब से शातिर चोर (thief) ने हजार रु की गड्डी निकाल कर रफूचक्कर हो गया। शिक्षक को जब इस बात का पता चला तो बैंक के सीसीटीवी से पूरी घटना का खुलासा हुआ। शुरुआत में बैंक में मौजूद लोगों से इसको लेकर पूछताछ भी की मगर तब तक वह शातिर चोर बैंक से निकल चुका था। महज कुछ ही सेकंड में इस चोर ने बड़े ही शातिर तरीके से जेब में रखी पांच सौ रु की गड्डी निकाली है। शिक्षक नें घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की हैं।
यह भी पढ़े… केजरीवाल और उनके मंत्रियों की कारों पर 3 करोड़ 85 लाख रुपये हुए खर्च, आरटीआई से हुआ खुलासा
शिक्षक कुमार शर्मा ने बताया कि करीब 11:00 बजे एसबीआई बैंक में पैसे निकालने के लिए गए थे। इस दौरान बैंक से एक लाख रु निकालें। यह पांच सौ रु की 2 गड्डी के रूप में थे।उन्होंने बताया कि पैसे जेब में रखकर पासबुक पर एंट्री कराने के लिए काउंटर पर खड़े थे, अचानक उन्होंने जेब को देखा तो उसमें से पाँच सौ रु की एक गड्डी गायब थी। इसकी सूचना तत्काल बैंक मैनेजर को दी गई। बैंक में उसी समय इसको लेकर हम मौजूद लोगों से तलाश भी किया। सीसीटीवी फुटेज से कि बैंक में बैठा एक व्यक्ति महज कुछ ही सेकंड में उनकी जेब से पैसे लेकर जिसके सीसीटीवी फुटेज उनके पास है। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में की है