शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकनगर में हुआ मतदान सामग्री वितरण

Published on -
voting-kits-distribution-in-ashokbagar

अशोक नगर । अलीम डायर। 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए गुना संसदीय क्षेत्र 04 हेतु 12 मई को प्रात: 07 बजे से सायं 06 बजे तक होने वाले मतदान के लिए शनिवार को शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकनगर प्रांगण में जिले के 765 मतदान केन्‍द्रों के लिए मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए विधानसभावार 14-14 और कुल 112 काउंटर स्थापित किये गये थे। सुनियोजित और बेहतरीन व्यवस्थाओं के फलस्वरूप दोपहर 2 बजे तक पूर्ण सुरक्षा के साथ सभी मतदान दल रवाना हुए और शाम तक अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये । 

   तेज धूप और गर्मी को देखते हुए सामग्री वितरण परिसर में पंडाल से छाया की गई थी। जिमसें मतदान दलों को गर्मी से निजात के लिए कूलर एवं पंखे लगाये गये तथा पीने का ठंडा पानी की व्‍यवस्‍था की गई। साथ ही एम्बुलेंस भी सामग्री वितरण स्थल पर मौजूद थी। इलाज के साथ आवश्यक दवाईयों एवं डॉक्टर्स की टीम और सहायता के लिए पैरा मेडीकल स्टाफ भी तैनात था।  

प्रेक्षक ने लिया सामग्री वितरण का जायजा

      शासकीय नेहरू महावि़द्यालय प्रांगण में मतदान दलों को वितरित होने वाली मतदान सामग्री का प्रेक्षक श्री डी.सेथिल पांडियान द्वारा जायजा लिया गया। इस दौरान उन्‍होंने माइक्रो आब्‍जर्वर से उनके दायित्‍वों एवं कर्त्‍तव्‍यों के बारे में विस्‍तार से चर्चा की। इस दौरान कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत द्वारा मतदान दलों को बेहतर मतदान कराने हेतु हौसला अफजाई करते हुए गंतव्‍य के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्‍टर डॉ. अनुज रोहतगी, संयुक्‍त कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्‍याय, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह उपस्थित रहे। 

                     उल्‍लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों मे जिले के 5 लाख 56 हजार 159 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर में कुल 191009 मतदाता, है जिसमें पुरूष 101208 एवं महिलाएं 89795 तथा 6 अन्‍य मतदाता शामिल ह��। इसी प्रकार  033 चंदेरी में कुल 176451 मतदाता है जिसमें 93687 पुरूष एवं 82760 महिला तथा 4 अन्‍य मतदाता शामिल है। इसी प्रकार 034 मुंगावली में कुल 188699 मतदाता है, जिसमें 100975 पुरूष एवं 87718 महिला मतदाता तथा 06 अन्‍य मतदाता शामिल हैं। उन्‍होंने बताया कि  जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों  के लिए 765 मतदान केन्‍द्र बनाए गए है। जिनमें महिलाओं द्वारा संचालित 30 मतदान केन्‍द्र शामिल हैं, जिसमें 032 विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर में 13, विधानसभा क्षेत्र 033 चंदेरी में 12 तथा  विधानसभा क्षेत्र034 मुंगावली में 05 केन्‍द्र हैं। इसी प्रकार तीनों विधानसभा क्षेत्रों में  1-1 सुगम्‍य मतदान केन्‍द्र हैं। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 79 सेक्‍टर अधिकारी नियुक्‍त किए गए हैं।

ईवीएम के वाहनों पर जीपीएस कंट्रोल रूम से रखी जा रही है नजर

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.मंजू शर्मा द्वारा ने बताया कि मतदान दलों एवं सेक्‍टर अधिकारियों के वाहनों में जीपीएस सिस्‍टम लगाया गया है। जीपीएस कंट्रोल रूम से वाहनों पर नजर रखी जायेगी। जीपीएस के माध्‍यम से सभी ईवीएम वाले वाहन अपने पोलिंग बूथ तक पहुंच चुके है। कंट्रोल रूम से सेक्टर अधिकारियों के वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है।

वोटर टर्न आउट एप से ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मोबाईल एप “Voter turnout” बनाया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया सकता है। इस एप के माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के मतदान की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News