अभिनंदन की भारत वापसी पर नगर में मनाया गया जश्न

Published on -
Welcome-of-abhinandan-in-ashokanagar

 अशोकनगर मुंगावली अलीम डायर।

पाकिस्तान द्वारा बंधक बनाए गए भारतीय सैनिक अभिनंदन को कल रिहा कर दिया गया जिस के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में खुशियां मनाई जा रही हैं इसी क्रम में मुंगावली नगर में भी सभी समाज के लोगों ने मिलकर एक विशाल जुलूस का आयोजन किया यह जुलूस रामलीला मंच से ढोल नगाड़े और बाजों के साथ और हाथ में हिंदुस्तान का परचम तिरंगा लहराते हुए जय स्तंभ चौराहे तक आया इस दौरान जुलूस में शामिल सभी लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जय के नारे लगाए। जय स्तंभ चौराहे पर इनायत खां जमीदार एडवोकेट द्वारा कहां गया कि हम आतंकवाद के खिलाफ है और पाकिस्तान की इस घटना की घोर निंदा करते हैं और हम सब भारतीय सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहते हैं हमें कोई भी तोड़ने की और अलग करने की कोशिश ना करें हमसे जो टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा। इसी दौरान एडवोकेट जैन साहब ने भी 2 शब्दों में कहां कि हम सभी भारतवासी अपनी भारतीय सेना की इज्जत करते हैं अगर उनके खिलाफ कोई दुर्व्यवहार करता है तो वह मुंह की खाएगा।

अशोकनगर मुंगावली से अलीम डायर की रिपोर्ट


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News