कलेक्टर से बोले कांग्रेस विधायक-कलेक्ट्रेट पर बीजेपी झंडा लगवा दें, लेकिन शहर की खुशियां लौटा दें

कांग्रेस

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर (Gwalior) के कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) ने जिला प्रशासन की कार्य शैली पर नाराजगी जताई है। कांग्रेस के दो विधायकों ने कलेक्टर (Collector) से नाराज होकर कहा कि आप चाहो तो कलेक्ट्रेट पर और कंट्रोल कमांड सेंटर पर बीजेपी का झंडा लगा दो हमें आपत्ति नहीं होगी, बस ग्वालियर (Gwalior) की खुशियां लौटा दो। दरअसल शुक्रवार को ग्वालियर (Gwalior) के अस्पतालों में हुई ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी ने प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों तक को चिंता में डाल दिया है।  सरकारी स्तर से लेकर व्यक्तिगत स्तर तक सब प्रयास कर रहे हैं कि ग्वालियर (Gwalior) के लोगों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़ बच जाये, उनकी सांसों पर आया संकट टल  जाये लेकिन अभी हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं।

ग्वालियर (Gwalior) में शुक्रवार से शुरू हुआ दहशत का साया शनिवार को थोड़ा छटा जरुर हुआ लेकिन पूरी तरह ख़त्म नहीं हो पाया। शनिवार को भी कुछ निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते अफरा तफरी मची रही, हालाँकि प्रशासन ने जैसे तैसे इसे नियंत्रित किया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....