Indore : झांकी मार्ग जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, इन जगहों पर वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

Published on -
Indore, Anant chaturdarshi

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। आज अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) का त्यौहार है। ऐसे में अनंत चतुर्दशी के खास त्यौहार के दिन इंदौर शहर (Indore) में झिलमिलाती झांकियों के साथ अखाड़ों का कारवां देखने को मिलता है। इन झाकियों को देखें के लिए दूर दूर से लाखों लोग आते हैं। दरअसल, इंदौर में अनंत चतुर्दर्शी के दिन पर निकलने वाली झाकियों यानी चल समारोह की परंपरा करीब 100 साल पुरानी हैं।

ऐसे में लाखों लोग अपने बच्चो को झांकी दिखाने के लिए इंदौर लेकर आते हैं। आज इंदौर में निकलने वाले चल समारोह के लिए शहर के कई रास्तों को बंद कर दिया जाता है। ऐसे में यहां से वाहनों की आवाजाही बंद रहती है। सिर्फ लोग पैदल ही इन मार्गों पर आ जा सकते हैं। आज इंदौर में निकलने वाली झाकियों को लेकर यातायात विभाग ने पूरा प्लान जारी कर दिया है।

Anant Chaturdashi : इंदौर में 91 स्थानों पर रख सकतें हैं गणपति बप्पा की प्रतिमाएं, ऐसी है विसर्जन की व्यवस्था

इस प्लान में ये बताया गया है कि कौन कौन से मार्ग पर आज वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। आज अनंत चतुर्दशी के दिन निकलने वाली झांकियों का चल समारोह 6:00 बजे से शुरू हो जाएगा। यह चल समारोह चिकमंगलूर चौराहे से शुरू होगा, जो देर रात तक चलता रहेगा। ऐसे में अगर आप भी कही जाने का सोच रहे हैं तो पहले इन मार्गों के बारे में जान लें। क्योंकि आज इंदौर के कुछ खास रास्ते बंद रहेंगे।

इन मार्ग को किया परिवर्तित –

  1. मरीमाता से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की तरफ जाने वाले वाहनों को भागीरथपुरा टी से एमआर 4 होकर राजकुमार ब्रिज के नीचे से वल्लभ नगर टी से होते हुए जाना पड़ेगा।
  2. इसके अलावा जवाहर मार्ग से नंदलालपुरा होकर पीवाय रोड चौराहा जाने वाले वाहनों को सैफी चौराहे से हाथीपाला होकर जाना पड़ेगा।
  3. मधुमिलन चौराहे से नंदलालपुरा, पीवाय रोड चौराहा, राजमोहल्ला जाने वाले वाहनों को फारेस्ट टी से अग्रसेन प्रतिमा सपना संगीता रोड होते हुए जाना पड़ेगा।
  4. रीगल तिराहे, लैंटर्न चौराहे से मरीमाता चौराहे जाने वाले वाहनों को वल्लभ नगर टी से राजकुमार ब्रिज के नीचे से होते हुए एमआर 4 मार्ग से होते हुए जाना पड़ेगा।
  5. रीगल तिराहे से शास्त्री ब्रिज होकर मृगनयनी राजवाड़ा, पीवाय रोड चौराहे जाने वाले लोगों को जीपीओ, फारेस्ट टी से अग्रसेन प्रतिमा सपना संगीता रोड होते हुए जाना पड़ेगा। इसके अलावा नंदलालपुरा, पीवाय रोड, रामलक्ष्मण बाजार, नृसिंह बाजार, जी सच्चानंद, गोराकुंड, शकर बाजार, सुभाष चौक, राजवाड़ा, कृष्णपुरा पुल तक सभी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबन्ध रहेगा।
  6. वहीं पश्चिम क्षेत्र से आने वाले लोगों को भी राजमोहल्ला चौराहे या मालगंज चौराहे से बियाबानी, दरगाह चौराहा या महू नाका, मच्छी बाजार, पंढरीनाथ, चंद्रभागा पुल से बड़ा रावला होते हुए जाना पड़ेगा।

प्रतिबंधित मार्ग –

  • भागीरथपुरा टी से भंडारी ब्रिज तिराहा की ओर।
  • रीगल तिराहे से शास्त्री ब्रिज, मृगनयनी की ओर।
  • सैफी चौराहे से संजय सेतु, नंदलालपुरा की ओर।
  • नगर निगम चौराहे से मृगनयनी व चिकमंगलूर चौराहे की ओर।
  • राजकुमार ब्रिज से डीआरपी चौराहे की ओर।
  • पूरे चल समारोह मार्ग पर सभी प्रकार के आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा।
  • रामबाग, महेश जोशी टी से सुभाष चौक पानी की टंकी से एसीपी कार्यालय मल्हारगंज बड़वाली चौकी, इतवारिया
  • बाजार, सब्जी मंडी, दरगाह चौराहे से मच्छी बाजार, पंढरीनाथ थाना टी, गौतमपुरा टी, कबूतरखाना चौकी से किसी भी प्रकार के वाहन चल समारोह मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • चल समारोह शुरू होने से समाप्ति तक वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं रहेगी।

About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News