इंदौर के संगम प्राईड मैरिज गार्डन से सोने चांदी के आभूषण से भरा बेग चोरी, कैमरा में कैद हुआ चोर गिरफ्तार

Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के संगम प्राइड मैरिज गार्डन में चल रहे शादी समारोह से सोने चांदी के आभूषण से भरा बैग चोर द्वारा चुराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिस चोर ने शादी समारोह से बैग चोरी किया वो कैमरा में कैद हो गया। जिसके बाद इस मामले की शिकायत लसूडिया थाना पुलिस को की गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर चोर को गिरफ्तार कर लिया।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, इंदौर की लसूडिया थाना पुलिस ने संगम प्राईड मैरिज गार्डन में चल रहे शादी समारोह से सोने चांदी के आभूषण से भरे बैग पर हाथ साफ करने वाले शातिर बदमाश रितेश सिंह सासी उम्र 20 साल ग्राम कडिया सासी पोस्ट पिपल्या तहसील नरसिंगढ जिला राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।

MP

बदमाश से चोरी का माल जब्त कर उससे पूछताछ पूरी कर ली गई है। चोरी के माल में एक सोने का हार, एक माथे का टीका, एक चांदी का कंधोरा, नाक की नथली सोने की कीमत करीबन 4 लाख रुपये का सामान जब्त किया है। बताया जा रहा है कि बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News