Balaghat News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में साहस एवं वीरता का परिचय देने वाले तीन पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें हॉकफोर्स निरीक्षक अंशुमान चौहान, एएसआई मनोज कापसे और एएसआई अतुल शुक्ला का नाम शामिल है। बता दें कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया था। इस दौरान तीनों अफसरों द्वारा 2 हार्डकोर नक्सली को मार गिराया गया था।
सुरक्षाबलों की मुठभेड़ मारे गए थे नक्सली
दरअसल, 30 नवंबर 2022 को थाना गढ़ी अंतर्गत सूपखार के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। जिसपर बालाघाट पुलिस एवं हॉकफोर्स स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमों द्वारा घेराबंदी कर नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावदी दी गई थी। लेकिन उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस नक्सली मुठभेड़ में जवानों द्वारा नक्सलियां पर जवाबी फायरिंग में राजेश उर्फ नंदा वंजाम और गणेश उर्फ उमेश मड़ावी को मार गिराया गया था। जिसके पास से एके-47 और पॉईंट 315 राफयल सहित अन्य सामग्री बरामद की गई थी।
इन राज्यों में दर्ज थे कई अपराधिक मामले
वहीं, इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए जंगल के भीतर नक्सलियों के ठिकाने पहुंचकर मुठभेड़ में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ नेटवर्क के बड़े कैडर के नक्सलियों को मार गिराया। जिन पर तीनों ही राज्यों में 34 अपराध के साथ ही 49 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट