जिले में एक ही दिन में आये 36 मरीज, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 337

बालाघाट, सुनील कोरे| जिले में अब तक के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा 3 सितंबर को सामने आया। एक ही दिन में 36 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 337 हो गया है। संक्रमित मरीजों के साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 82 पहुंच गई है। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले ने लोगों को चितिंत कर दिया है। भले ही प्रशासन इस बात को स्वीकार न करें लेकिन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से मिल रहे नये मरीजों को लेकर सामुदायिक स्तर पर कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

3 सितंबर को एक ही दिन में सामने आये 36 नयो मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 3 सितंबर को देर रात में प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 36 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इन सभी मरीजों की कांटेक्ट एवं ट्रेवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News