बालाघाट में 13 नए पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, संक्रमितों का आंकड़ा सैकड़ा के करीब

बालाघाट। सुनील कोरे| बालाघाट में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की रफ्तार बढ़ गई है, जहां गत दिनों 12 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। आज 23 जुलाई को 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें 22 जुलाई की रात कोरोना सैंपल रिपोर्ट में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला था, वहीं 23 जुलाई की शाम तक 12 और नये मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिसको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सैकड़ा के करीब पहुंच गया है अब तक कुल 97 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिसमें 54 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 43 है, जिनका कोविड अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

मिली जानकारी अनुसार 22 जुलाई की देर रात्रि में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला। यह मरीज परसवाड़ा तहसील के ग्राम छपरवाही का टैक्सी चालक है, जो पूर्व में बेंगलौर से आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में था और उन्हें बेंगलौर से टैक्सी से लेकर आया था। ग्राम छपरवाही के इस मरीज को सैंपल लेने के साथ ही क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था।

जबकि 23 जुलाई को प्राप्त कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट के अनुसार 12 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव पाये गये इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल आईटीआई के पीछे, बुढ़ी बालाघाट में भर्ती कराया गया है। यह सभी मरीज देश के कोरोना हॉट स्पाट राज्यों एवं शहरों से आये है। इन मरीजों को क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था। इन सभी मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। कांटेंक्ट हिस्ट्री का पता लगाने के साथ इन मरीजों के संपर्क में आये सभी लोगों के सेंपल लेकर उनका कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज 23 जुलाई को बालाघाट जिले के संदिग्ध कोरोना मरीजों में से 12 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव आई है। 23 जुलाई को जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें एक लांजी तहसील के ग्राम कोचेवाही, एक वारासिवनी तहसील के ग्राम मंगेझरी, एक ग्राम नयाटोला, दो ग्राम सावंगी, एक ग्राम बरबसपुर, एक बिरसा तहसील के ग्राम बंजारीटोला, एक ग्राम दमोह, एक किरनापुर, एक बालाघाट तहसील के ग्राम भरवेली, एक ग्राम हरदोली-हट्टा एवं एक नगरीय क्षेत्र बालाघाट के स्नेह नगर का है। यह सभी मरीज हैदराबाद, पुणे, नागपुर, गुजरात और देश के अन्य कोरोना हॉट स्पाट शहरों से आये है। इन सभी मरीजों को क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था।
इस प्रकार जिले में उपचार के लिए भर्ती कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। बालाघाट जिले में अब तक कुल 97 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। इसमें से 54 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 43 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News