बालाघाट पुलिस की छापामार कार्रवाई, 2 लाख 83,750 का महुआ-लाहन और कच्ची शराब जब्त

बालाघाट, सुनील कोरे। बालाघाट (Balaghat) में आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 01 अक्टूबर को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में लालबर्रा तहसील के चार ग्रामों में छापामार कार्रवाई की गई। जहां आबकारी अमले ने 02 लाख 83 हजार 750 रुपये का महुआ लाहन जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें…MP By-Election : टिकट बंटवारे से पहले कांग्रेस में घमासान ! कार्यकर्ताओं ने किया सुलोचना रावत का विरोध

अवैध शराब रखने एवं बनाने की मुखबिर की सूचना पर 01 अक्टूबर को लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम बोरी टोला, साल्हे, चिचगांव और नगपुरा में आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई कर सामूहिक दबिश दी। इस कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से प्लास्टिक के डिब्बो, ड्रमों, मटको एवम बोरियो में भरा लगभग 04 हजार किलोग्राम महुआ लाहन और 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 05 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जब्त महुआ लाहन के सैंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया है। जब्त महुआ लाहन और मदिरा की कीमत लगभग 02 लाख 83 हजार 750 रूपये है। इस कार्रवाई में वृत वारासिवनी प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास, वृत प्रभारी रमाकांत बघेल, संजय इवने, आबकारी मुख्य आरक्षक द्वारसिंह उइके, आबकारी आरक्षक अतरलाल उइके, रमेश मुरकुटे, नरसिंह टेकाम, डूमारी सिंह मार्को, लखन चौधरी, धनलाल लिल्हारे और अजय शरणागत उपस्थित थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur