बालाघाट। जिले में कोरोना (corona) मरीज की रफ्तार बढ़ते हुए अब कटंगी तक पहुंच गई है। शुक्रवार की देर रात आईसीएमआर से कोरोना सेंपल की आई जांच रिपोर्ट में 2 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बताया जाता है कि कटंगी क्षेत्र के परसवाड़ा निवासी एक ही परिवार के 5 लोग मुम्बई के उल्लासनगर से गत 17 जून को आये थे। जो आने के बाद क्वारेंटिन सेंटर में थे। जिनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल आईसीएमआर लेब भेजे गए थे। जिनकी 19 जून को देर रात आई रिपोर्ट में पिता और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों ही मरीज को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जून को देर रात्रि में आईसीएमआर लैब जबलपुर से 35 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है इसमें से दो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गये व्यक्ति कटंगी तहसील के परसवाड़ा के निवासी हैं और वे उल्हासनगर मुंबई से आए हैं. 5 लोगों का परिवार उल्हासनगर मुंबई से परसवाड़ा पहुंचा था और उन्हें महकेपार के क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था. इनमें से 55 साल के एक व्यक्ति और 20 साल की एक बालिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है. इस प्रकार बालाघाट जिले में वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है. इस प्रकार अब तक बालाघाट जिले में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं . इनमें से 11 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 6 मरीजों का उपचार जारी है।
Balaghat: 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में मरीजो की संख्या हुई 6
Published on -