बालाघाट,सुनील कोरे। विगत 23 सितंबर की रात्रि जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत कोयलीखापा ग्राम घोरसी बहेरा के बुधसिंह धुर्वे के घर लूट की मंशा से पहुंचे 13 आरोपियों को गढ़ी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। जिन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि यह पता चल सके कि आखिर किसकी अफवाह से उन्हें लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश की और उसे अंजाम देने पहुंचे थे। बताया जाता है कि जिस घर में 35 करोड़ रूपये और लगभग 13 किलो सोने-चांदी के जेवरात होने की जानकारी पर लूटेरे पहुंचे थे। उस बुद्धसिंह धुर्वे के यहां खाने के लाले है।
लूट के प्रयास में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियो में कोई एसएएफ का जवान है तो कोई डॉ. स्कूल का बाबू और वाहन एजेंसी का संचालक है, पुलिस की मानें तो सभी आरोपी संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखते है। फिलहाल गढ़ी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी 13 आरोपियों सिवनी के धंसौर थाना अंतर्गत सुदामपुर निवासी 40 वर्षीय मिथिलेश पिता स्व. फागूलाल मरावी, मंडला के कटरा निवासी 29 वर्षीय विजय प्रसाद पिता ठाकुर प्रसाद मिश्रा, गढ़ी थाना अंतर्गत जामटोला निवासी 22 वर्षीय समीर उर्फ राजू खान पिता अजीज खान, 25 वर्षीय प्रदीप पिता रामु यादव, गढ़ी निवासी 21 वर्षीय भूपेश पिता बसंत सैयाम, समरिया निवासी 32 वर्षीय भूपेन्द्र पिता भोलासिंह धुर्वे, 30 वर्षीय तामसिंह पिता करणसिंह धुर्वे, सिनी के किदरई थाना अंतर्गत केदारपुर निवासी 26 वर्षीय अनंत पिता योगेन्द्र मिश्रा, कटिया निवासी 28 वर्षीय मुकेश उर्फ चंद्रकांत पिता मनमोहन चौबे, कुकरा निवासी 51 वर्षीय विकास पिता दिनेश सरकार, मंडला राजीव कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय कैलाश पिता दिब्बावरसिंह गुमस्ता, मंडला के टिकरिया थाना अंतर्गत मेली निवासी 34 वर्षीय संजय पिता केशव साहू और कटरा निवासी 26 वर्षीय मोहन पिता सुरेश राय को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने टीयूबी वाहन क्रमांक एमपी 51 सीए 5762, टाटा सफारी वाहन क्रमांक एमपी 20 सीए 7184, नकली पिस्टल गन लाईटर और एक बड़ा चाकू बरामद किया है।
आरोपी मिथिलेश और विक्रम की मदद से अन्य आरोपियों तक पहुंची पुलिस
23 सितंबर को रात्रि लगभग एक बजे, जब बुद्धसिंह धुर्वे और उसका परिवार खाना खाने के बाद गहरी निद्रा में था। इस दौरान ही 13 लोग, हाथ में धारदार चाकु, छोटी बंदूक, डंडा और लाठी लेकर घर में घुसे और लाल रंग पेटी में गढ़े धन की डिमांड करने लगे। घर में घुसे लोगों के डर से जब परिवारवालो ने शोर मचाया तो पड़ोस और गांव के लोग आये और उन्होंने घेराबंदी की। जिससे घबराकर वाहनो से आये अन्य लोग तो भाग गये लेकिन ग्रामीणो ने दो लोगों को पकड़ा। जिसमें आरोपी मिथलेश और उसका विजय प्रसाद मिश्रा को पुलिस ने ग्रामीणों से अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने घटना और अपने अन्य साथियों का नाम बताया। जिसके बाद गढ़ी पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपियों को मंडला, सिवनी और घंसौर से पकड़ा।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498, 397, 399, 402, 120 बी, 506 ताहि एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम कर जांच में लिया है। लूट करने पहुंचे आरोपियों की 24 घंटे में की गई गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं एडीएसपी आदित्य मिश्रा के निर्देशन एवं एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में गढ़ी थाना प्रभारी रविन्द्र भारिया, उपनिरीक्षक घुडन अहिरवार, एएसआई चंद्रकुमार अहिरवार, प्रधान आरक्षक भरत परते, आरक्षक जगदीश धुर्वे, मंगलेश धुर्वे, कमलेश ठाकुर, संतोष विमल, अनिल चौधरी एवं सायरब सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।