Balaghat News : बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियो के बीच आंख-मिचौली का खेल जारी है। हालांकि बीते वर्ष में बड़े ईनामी नक्सलियों को मार गिराने में बालाघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता के बाद नक्सली बैकफुट में है। हालांकि बैनर और पर्चो के माध्यम से नक्सली अपनी उपस्थित दर्ज कराते आ रहे है। चुनाव से पूर्व पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए बड़ी मात्रा में नक्सली विस्फोटक बरामद किया है।
यह है मामला
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ से मिली जानकारी अनुसार लांजी थाना अंतर्गत प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्प्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के मलाजखंड और तांडा दलम के नक्सली सदस्य अवैध शस्त्र एवं गोला बारूद क दम पर शासन एवं कानून के विरूद्ध लगातार अपनी गतिविधियां संचालित करते हुए पुलिस बल एवं मुखबिरों की हत्या करने के आशय से लगातार सक्रिय है। यही नहीं बल्कि आगामी चुनाव के मद्देनजर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रो के जंगल में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। बालाघाट पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत गत 5 सितंबर को लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित चौरिया-चिलौरा के जंगल में सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स एवं सीआरपीएफ 123 बटालियन की संयुक्त टीम को नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया नक्सली विस्फोटक डंप मिला है। जिससे साफ है कि नक्सलियो द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने के उद्देश्य से रखे गये तीन कुकर बम में दो कुकर बम को बीडीडीएस टीम द्वारा डेटोनेट किया गया। जबकि एक कुकर बम को सुरक्षित खोलने पर उसमें जिलेटिन रॉड, कीले एवं कार्डेक्स वायर मिला है। इसके अलावा डंप में भारी मात्रा में यूरिया, चारकोल, सल्फर, अमोनियम नाइट्रेट, कार्डेक्स वायर, कुकर, ऑरी, आयरन पाईप सहित अन्य सामग्री मिली है। जिसके बाद जिले के जंगलो में सर्चिंग और डॉमिनेशन की कार्यवाही पुलिस ने तेज कर दी है।
इतनी मात्रा में मिली सामग्री
नक्सली डंप से सर्चिंग टीम द्वारा बरामद की गई विस्फोटक सामग्री में 15 किलो यूरिया, 17 किलो चारकोल, 1.7 किलो सल्फर, 1.7 किलो अमोनिया नाईट्रेट, 2 लोहे की आरी, 1 प्लग, 1 हथोड़ी, 10 फीट कार्डेक्स वायर, 2 बंडल खाली पेपर, 01 कुकर, 11 आयरन पाईप, 1 बंडल सुतली, 2 टुकड़े वायर और एक वायर बंडल बरामद किया गया है।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट