Balaghat News : बालाघाट जिले में 26 जनवरी को लांजी थाना अंतर्गत परसोड़ी निवासी 8 युवक लामता क्षेत्र के ढूटी डेम घूमने आये थे। यहां घूमते समय एक युवक का पैर फिसलने से वह बांध में गिर पड़ा। जिसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन 25 वर्षीय युवक कमलेश पिता सुरेश चौधरी के डूब जाने के बाद उसकी सूचना लामता पुलिस को दी गई थी। जिसमें 16 घंटे बाद आज सुबह लगभग 7 बजे उसका शव गोताखोरो की मदद से डेम से निकाला गया। जिसके बाद लामता थाना उपनिरीक्षक संजीव दीक्षित ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव का पीएम करवाने अस्पता भिजवा दिया हैं। जहां शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया हैं
यह है पूरा मामला
उपनिरीक्षक संजीव दीक्षित की मानें तो लांजी थाना अंतर्गत परसोड़ी निवासी मैकेनिक का काम करता है, जो गत 26 जनवरी को ढूटी डेम में पिकनिक मनाने आये थे। जहां एक युवक पैर फिसलने से डेम में गिर गया गया था। जिसका शव आज 27 जनवरी की सुबह गोताखोरो की मदद से बरामद कर लिया गया है। जिसके शव का पंचनामा कार्यवाही कर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया गया हैं। मामले में मर्ग अपराध कायम कर जांच में लिया गया है।
मृतक युवक के साथी जितेन्द्र पांचे ने बताया कि सभी 8 साथी परसोड़ी से ढूटी डेम घूमने आया था। दोपहर लगभग 3.30 बजे पहुंचे थे। जिसमें घूमते समय साथी कमलेश चौधरी, पैर फिसलने से गिर गया था। जिसके बाद डायल 100 को इसकी सूचना दी गई थी। जिसका शव आज डेम से निकाला गया।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट