Balaghat News: पीपीई किट पहनकर चिकित्सकों, नर्सों और पैरा-मेडिकल स्टाफ ने किया प्रदर्शन, सौंपे ज्ञापन

Atul Saxena
Published on -

Balaghat News:  2019 में जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तब मानव संसाधन की कमी के चलते शासन द्वारा आयुष चिकित्सकों, नर्सो, पैरामेडिकल और फार्मासिस्ट की अस्थायी रूप से नियुक्ति की गई थी, लेकिन दो साल पहले वर्ष 2011 में बजट नहीं होने की बात कहकर कोरोना में भर्ती किये गये अस्थायी मेडिकल स्टाफ को बंद कर दिया गया। पहले भाजपा ने इन्हें कोरोना योद्धा और भगवान बताकर इन पर फूलों की वर्षा की और बाद में बजट का रोना रोकर, उन्हें मंदिर से बाहर कर दिया। इसके लिए अस्थायी मेडिकल स्टाफ लगातार संघर्षरत है लेकिन आज तक उनको लेकर सरकार के कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये जाने से अब कोरोना मेडिकल स्टाफ में आक्रोश दिखाई देने लगा है।

कोविड-19 में अस्थायी रूप से रखे गये आयुष चिकित्सक, नर्सेस, पैरा मेडिकल स्टॉफ और फार्मासिस्ट ने आज पीपीई किट पहनकर सरकार की अनदेखी पर आक्रोश जाहिर करते हुए रैली निकाली और कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन एवं कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरकार से संविदा या अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती किये जाने की मांग की।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....