एक विवाह ऐसा भी, तेज बारिश के बीच हाथ में छतरी पकड़े दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे, वीडियो वायरल

Amit Sengar
Published on -

Balaghat News : प्रदेश में इन दिनों मौसम परिवर्तन के चलते तेज़ बारिश जारी है, रोजाना ही शाम को मौसम परिवर्तन के चलते तेज बारिश हो रही है, वहीं अप्रैल अंत से मई के प्रथम सप्ताह तक विवाह मुहुर्त होने से विवाह भी जारी है, ऐसे में बारिश ने विवाह का मजा फिका कर दिया है। शादियों में दूल्हा-दुल्हन और बारातियों द्वारा किये जाने वाले रोमांटिक और फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई देते है लेकिन इन दिनों बालाघाट कोतवाली क्षेत्र के छोटी कुम्हारी में विगत 26 अप्रैल को विवाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हा-दुल्हन लगन के बाद लिये जाने वाले सात फेरे बारिश में ले रहे है, दूल्हा छत्ता पकड़ा है और दूल्हे के आगे चल रही दुल्हन, दूल्हे के साथ सात फेरे लेते दिखाई दे रही है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल

बताया जाता है कि बालाघाट जिले के लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत मोहगांव धपेरा के शेषराम बिरनवार के सुपुत्र रितेश का बड़ी कुम्हारी निवासी नंदकिशोर पिछोड़े के पुत्री नेहा से विवाह विगत 26 अप्रैल को नियत था। मोहगांव धपेरा से रितेश की बारात बड़ी कुम्हारी पहुंची थी। जहां रात्रि लगन के बाद सात फेरे होने था लेकिन बारिश शुरू हो गई। एकाएक बारिश से मंडप सुना हो गया। परिजनों ने काफी देर तक बारिश रूकने का इंतजार किया लेकिन फेरे लेने का मुहुर्त निकलने के चलते वर रितेश ने तय किया कि वह बारिश में हाथ में छाता लेकर वधु नेहा के साथ सात फेरे लिए जाएं। इसके बाद मैंने और नेहा ने छाता लगाकर फेरे लिए। इस दौरान पंडित जी और परिवार के दूसरे सदस्य शेड के नीचे खड़े थे। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे है और मेड फॉर इच अदर जैसे कमेंट कर उन्हें विवाह की बधाई भी दे रहे है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाह मंडप के आसपास पानी और तेज बारिश हो रही है, बावजूद इसके दूल्हा-दुल्हन बारिश में भी विवाह रस्मों को पूरा कर रहे है। शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे यादगार दिन होता है, यही वजह है कि इस दिन को खास बनाने के लिए वर और वधु पक्षों के अलावा दूल्हा और दुल्हन भी खासी तैयारी करते है लेकिन ऐन शादी के दौरान ऐसी स्थिति बन जायें तो यह शादी और निभाई जाने वाली रस्में भी यादगार बन जाती है। ऐसे ही रितेश और नेहा की शादी के फेरे के दौरान भारी बारिश और उस बारिश में फेरे की घटना, दोनो ही परिवारों और दूल्हा-दुल्हन के लिए जीवन भर की यादगार यादें बन गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंडप के चारों ओर बारिश हो रहीं है। सात जन्मों का वादा कर दूल्हा-दूल्हन हाथ में छाता लेते सात फेरे लेते हुए दिखाई पड़ रहा है। जिसमें दुल्हन आगे चल रही और दुल्हा छाता पकड़े पीछे चल रहा है। वहीं इस वीडियो में भी सुनाई दे रहा है कि यह शादी यादगार शादी बन गई है। वहीं शादी के अगले दिन यानी 27 अप्रैल को मोहगांव धपेरा में रिसेप्शन का कार्यक्रम किया गया। इसमें भी बारिश हो रही थी। कार्यक्रम खुले में था। यहां भी एक व्यक्ति हम दोनों के ऊपर छाता लेकर खड़ा रहा।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News