Sun, Dec 28, 2025

Balaghat News : हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद जंगल की ओर भागे नक्सली

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Balaghat News : हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद जंगल की ओर भागे नक्सली

Sukma Naxalite surrender News

Balaghat News : दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में रविवार की दोपहर लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरबेली चौकी के मलकुंआ और राशिमेटा के जंगल में सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन में नक्सली उन्मूलन अभियान में लगे हॉकफोर्स के जवानों के साथ नक्सलियों के बीच एक्सचेंज ऑफ फायर हुआ है। जिसमें हॉकफोर्स की ओर से 8 से 10 राउंड फायर होने की जानकारी मिली है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बतायाय कि सर्चिंग कर रही हॉकफोर्स की टीम पर मलाजखंड दलम के नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में नक्सली दलम के लगभग 10 से 12 नक्सली थे। जिन्होंने पहले सुरक्षाबलों को आहत करने के लिए फायर किया, जिसका जवाब हॉकफोर्स ने दिया। जिसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। हालांकि इस घटना में दोनो आरे से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल में की गई सर्चिंग में हॉकफोर्स की टीम को नक्सली टेंट, मल्टीमीटर, 12 वॉट बैटरी, यूएसबी चॉर्जर, बैटरी क्लिप और खाना बनाने के बर्तन, तिरपाल एवं बड़ी संख्या में दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है। घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है और वर्तमान में पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त अतिरिक्त सुरक्षाबलों के साथ जंगल में सर्चिंग तेज कर दी गई है, जो अभी लगातार जारी रहेगी।

यह है पूरा मामला

विदित हो कि बीते कुछ समय से जिले में नक्सली पर्चे और बैनर का मिलने से यह तो साफ था कि जिले में नक्सली अपनी उपस्थिति बनाए हुए है, लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों की चौकसी के कारण नक्सली कोई घटना को अंजाम नहीं दे पा रहे है। गत 6 सितंबर को लांजी के चौरिया-चिलोदा के जंगल से सुरक्षाबलों के जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक डंप बरामद किया था। बताया जाता है कि रविवार को मलकुआ के घने जंगल में जब हाकफोर्स के जवान सर्चिंग कर रहे थे तभी नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई। जवानों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दोनों तरफ से आठ से दस राउंड फायर की बात कही जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2022 में लांजी के सुलसुली चौकी के ग्राम बोदालझोला के जंगल में सर्चिंग कर रहे हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद नक्सली उन्मूलन में लगे पुलिस और सुरक्षा बलो ने नक्सलियों के डंप बरामद कर उनके मंसुबो को नाकाम कर दिया। पुलिस बल और सुरक्षाबलों के जवानों ने 23 अगस्त को लांजी में नरपी के जंगल और 6 सितंबर को चौरिया चिलोदा के जंगल में सर्चिंग के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की थी।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट