Balaghat News : बालाघाट जिले में बीते तीन दिनों से मौसम खराब है, जिससे बारिश का दौर जारी है। मंगलवार की प्रथम पहर और दिन में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि ने खेत में लगी फसलों पर आफत बनकर गिरी है। जिससे खेत में लगी रबी की फसल में धान सहित गेंहू, चना, राई, सरसो, अलसी सहित नकद फसल के रूप में सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
सब्जियों की खेती को हुआ भारी नुकसान
मंगलवार को मौसम परिवर्तन के बाद अपरान्ह लगभग 4 बजे से 5 बजे तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से परसवाड़ा क्षेत्र के चांगोटोला अंतर्गत चनेवाड़ा, नगरवाड़ा, चांगोटोला , कुमझर, बटुआ, पचपेड़ी, घंघरिया ,खैरगांव, बसेगाव एवं अन्य ग्रामो में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों द्वारा खेत में लगाई गई रबी की फसल के साथ ही नकद फसल के रूप में सब्जियों की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि नुकसान कितना बड़ा है।
मंत्री ने प्राथमिकता से करने के दिये निर्देश
आयुष मंत्री कावरे ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा है कि आज 21 मार्च को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लामता उप तहसील के ग्राम नगरवाड़ा, चांगोटोला, सकरी, पादरीगंज, अरनामेटा एवं अन्य ग्रामों में ओलावृष्टि के साथ वर्षा होने की सूचना प्राप्त हुई है। ओलावृष्टि से जन-धन की हानि नहीं हुई है लेकिन फसल क्षति होने की बात कही गई है, अतः राजस्व विभाग के अधिकारी ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का मौके पर जाकर शीघ्र निरीक्षण करें, किसानों की फसलों को हुई क्षति का आंकलन करें और उन्हें आरबीसी-6-4 के तहत राहत राशि प्रदान करने के लिए प्रकरण शीघ्रता से तैयार किये जायें। आयुष मंत्री कावरे ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये है।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट