Balaghat Naxalite News : बालाघाट जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सलियों को समन्वय बनाकर राज्यो में घुसने से रोकने के साथ ही नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मंशा से तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक (इंटर स्टेट कोआर्डिनेशन मीटिंग) का आयोजन बालाघाट में किया गया।
बालाघाट जोन पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़चिरोली, बालाघाट, पुलिस अधीक्षक बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कबीरधाम, खैरागढ़, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, गोंदिया, सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट, सेनानी सीआरपीएफ 123 वीं वाहिनी एवं 148 वीं वाहिनी बालाघाट, एंटी नक्सल ऑपरेशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवरी, बालाघाट सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
बैठक में राज्यों के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली परिदृश्य के बारे में जानकारी के साथ ही क्षेत्रीय पुलिस बल एवं नक्सली उन्मूलन में लगे स्पेशल फोर्सेस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। खासकर एमएमसी जोन में नक्सल परिदृश्य की वर्तमान स्थिति एवं आ-सूचनाओं के आदान-प्रदान के विषय में चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न राज्यो में अपनाई गई सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बेस्ट प्रेक्टिसेस को एक-दूसरे के साथ साझा किया गया।
बैठक में नक्सल विरोधी अभियान में रणनीतिक जानकारी को साझा करने के साथ ही स्थानीय जनता को पुलिस बल में शामिल करने के लिए राज्यों एवं क्षेत्रीय भर्ती के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बालाघट जोन के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने नक्सल विरोधी अभियान को लेकर आयोजित बैठक में पहुंचे सभी पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में नक्सल विरोधी अभियान में अंतर्राज्यीय समन्वय से ही बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकेंगे।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट