Balaghat News : नक्सली मुद्दे पर तीन राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने की सांझी बैठक, समन्वय से मिलेंगे बेहतर परिणाम

Balaghat Naxalite News : बालाघाट जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सलियों को समन्वय बनाकर राज्यो में घुसने से रोकने के साथ ही नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मंशा से तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक (इंटर स्टेट कोआर्डिनेशन मीटिंग) का आयोजन बालाघाट में किया गया।

बालाघाट जोन पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़चिरोली, बालाघाट, पुलिस अधीक्षक बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कबीरधाम, खैरागढ़, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, गोंदिया, सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट, सेनानी सीआरपीएफ 123 वीं वाहिनी एवं 148 वीं वाहिनी बालाघाट, एंटी नक्सल ऑपरेशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवरी, बालाघाट सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”