Balaghat News : प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, आरोपित गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -
news

Balaghat News : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती की उसके प्रेमी द्वारा प्रेमिका की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। और उसका शव भरवेली के बंजारी व गांगुलपारा के बीच घने जंगल में फेंक दिया। वहीं बताया जा रहा है कि युवती का 22 अप्रैल को विवाह तय था, लेकिन शादी से पहले प्रेमी ने युवती को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी की फोटो स्टूडियो की दुकान है। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया था और शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव स्‍वजनों काे सौंप दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपित गिरिजाशंकर पटले को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला

घटनाक्रम के अनुसार, मोहगांव कला खारा की लड़की, विवाह के बाद हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिम्देवाड़ा आई थी। जिसकी एक शिक्षित ननद पूर्णिमा थी। रिश्तेदारी के बाद दोनों परिवारों के यहां एकदूसरे का आना-जाना शुरू हो गया। इसी दौरान लिम्देवाड़ा की पूर्णिमा का अपने भाभी के भाई मोहगांव कला खारा निवासी के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। अक्सर गिरजाशंकर की बात युवती पूर्णिमा से होने लगी और वह गिरजाशंकर भी पूर्णिमा के घर आता-जाता रहा। प्रेम-प्रसंग में दोनो ने एकदूसरे के प्यार में जीने और मरने की कसम खाई लेकिन जब युवती पूर्णिमा की मर्जी के विरूद्ध, परिजनों ने उसका विवाह जोड़ दिया तो पूर्णिमा ने प्रेमी गिरजाशंकर से विवाह करने की बात कही। कल तक जिस पूर्णिमा के साथ गिरजाशंकर प्रेम करने की बात करते हुए जीने-मरने की कसम खा रहा था, अब वह पूर्णिमा के शादी के कहने पर मुकरने लगा था। जिसे पूर्णिमा समझ गई थी, लेकिन वह अपने प्यार को अपने जीवन साथी बनाना चाहती थी।

उच्च शिक्षित पूर्णिमा को यह पता नहीं था कि विगत 5 अप्रैल को जिस प्रेमी गिरजाशंकर के साथ वह घूमने गांगुलपारा और बंजारी के बीच जंगलो में पहुंची है, वहीं उसकी हत्या कर देगा। बताया जाता है कि 5 अगस्त को गिरजाशंकर, पूर्णिमा को लेकर गांगुलपारा और बंजारी के बीच पड़ने वाले जंगल आया था। जहां पूर्णिमा के विवाह की बात पर गिरजाशंकर ने सोची-समझी योजना के तहत, पूर्णिमा के ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को फेंककर चला गया।

नौ दिन से थी लापता

5 अप्रैल को घर से सिलाई सेंटर जाने की बात कहकर निकली पूर्णिमा के घर नहीं लौटने पर चितिंत परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की शिकायत हट्टा थाना में दर्ज कराई। चूंकि पूर्णिमा का विवाह, सारद निवासी युवक से जुड़ने पर चल रही विवाह की तैयारी के बीच घर से लड़की के एकाएक लापता होने से चितिंत परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दूसरी ओर युवती की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छानबीन की तो पुलिस के सामने संदिग्ध के रूप में गिरजाशंकर का नाम सामने आया। जिससे पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो आरोपी गिरजाशंकर ने अपना अपराध स्वीकार की। जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने परिजनों को बुलाकर गत 14 अप्रैल की देरशाम युवती पूर्णिमा का शव गांगुलपारा और बंजारी के बीच जंगल से बरामद किया था। जिसके शव का आज 15 अप्रैल को पीएम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी गिरजाशंकर को हट्टा थाना प्रभारी अमित कुशवाहा और पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय में पेश किया।

Balaghat News : प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, आरोपित गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने कहा कि आरोपी और मृतिका के बीच प्रेम संबंध थे। आरोपी 5 अप्रैल को युवती को लेकर गांगुलपारा और बंजारी के बीच जंगल में पहुंचा था। जहां युवती द्वारा विवाह की बात करने पर आरोपी ने रिश्तेदारी में होने से इंकार कर दिया। जिससे दोनो के बीच विवाद के बाद आरोपी ने दुपट्टे से युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जिसकी विवेचना में आरोपी युवक के बीच बातचीत होने की मोबाईल सीडीआर से मिली जानकारी के बाद आरोपी युवक से पूछताछ की गई तो युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर गत दिवस मृतिका का शव बरामद किया गया था। युवती हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News