Balaghat News : नक्‍सलियों ने जमीन के भीतर छिपा रखा था तबाही का सामान, सुरक्षाबलों ने किया बरामद

Amit Sengar
Published on -

Balaghat Crime News : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बार फिल नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहाँ पुलिस को बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है। जिसे पुलिस ने बरामद किया है।

यह है मामला

बता दें कि बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकलपुर से सरईपटेरा जाने वाले रास्ते में सर्चिंग के दौरान हाकफोर्स की टीम ने नक्सलियों द्वारा जमीन में छिपाई गई विस्फोटक सामग्री बरामद की है। फोर्स ने विस्फोटक सामग्री के अलावा विस्फोट के लिए इस्तेमाल होने वाले आवश्यक उपकरण सहित नक्सलियों द्वारा उपयोग में ली जाने वाले दैनिक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस को कुछ संदिग्ध सामान भी मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि थाना बिरसा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्प्युनिस्ट पार्टी माओवादी के विस्तर प्लाटून-2 के नक्सली सदस्य अवैध शस्त्र एवं गोला बारूद के दम पर शासन एवं कानून के विरूद्ध लगातार अपनी गतिविधियों को संचालित करते हुए पुलिस बल की हत्या करने के आशय से क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। इन्ही नक्सली गतिविधियों के विरूद्ध बालाघाट पुलिस द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान के तहत 15 फरवरी को बिरसा थाना अंतर्गत अकलपुर से सरईपटेरा मार्ग पर सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स की टीम को नक्सली डम्प बरामद करने में सफलता मिली है। जिसमें नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने एवं हमला करने की नियत से किये गये डंप में विस्फोटक सामग्री, विस्फोटक के उपयोगी उपकरण, संदिग्ध और नक्सलियों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली दैनिक सामग्री है। जिसे हॉकफोर्स की टीम ने बरामद किया है।

बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News