Balaghat News : पुलिस ने लूट की वारदात का किया पर्दाफाश, शौक पूरा करने पढ़े-लिखे युवा बने लुटेरे

Amit Sengar
Updated on -

Balaghat Crime News : बालाघाट जिले के तीन थाना क्षेत्र में हुई चार लूट की घटनाओ में संलिप्त पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक लाख 18 हजार 400 रूपये, 7 वाहन, 12 मोबाईल बरामद किये है। शौक पूरा करने पढ़े-लिखे युवा लूटेरे बन गये। चूंकि पकड़ाये गये आरोपियों में एक युवक गगन बीएचएमएस की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस की मानें तो लूटेरे सुनियोचित तरीके से सूचना मिलने के बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे। दोनो ही लूट मामले में अभी भी चार आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

यह है पूरी घटना

रामपायली एवं खैरलांजी क्षेत्र की तीन लूट में यह सामने आया है कि इसमें एक किराना व्यवसायी, व्यापारियों के वसुली एजेंट की जानकारी अपने साथियों को देता था। जिसके बाद लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ करने वाली है, पुलिस को उम्मीद है कि मामले से जुड़ी और भी जानकारी मिल सकती है।

तीन थाना क्षेत्र की चार लूट मामले का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, वारासिवनी एसडीओपी और थाना निरीक्षक एवं टीम मौजूद थी।

मोटर सायकिल चोरी में पकड़ाये गये एक आरोपी से मिला लूट का सुराग हाल ही में पुलिस द्वारा मोटर सायकिल चोर गिरोह को धर दबोचा था। जिनके पास से पुलिस ने 22 मोटर सायकिल बरामद की थी। जिसमें रामकिशोर उर्फ टिंकु सोनेकर से लूट मामले में मिले सुराग के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के नेतृत्व में एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव, सायबर सेल और खैरलांजी एवं रामपायली की पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए साकड़ी डोंगरमाली रोड पर 9 मई 2022, भानपुर रोड पीपरबोड़ी तालाब के पास 16 अक्टूबर 2022 और लावनी घोटी आरंभ रोड में 14 जनवरी 2023 को व्यापारियों और कंपनी एजेंट से हुई तीन लूट की घटना में व्यापारियों द्वारा बड़ी राशि ले जाने की सूचना देने वाले किराना व्यवसायी रामपायली थाना अंतर्गत भानपुर निवासी 22 वर्षीय योगेन्द्र उर्फ छोटु पिता नरेन्द्र डहारे और लूटेरी गैंग के सदस्य बालाघाट नगरीय क्षेत्र के भटेरा निवासी 21 वर्षीय राकेश उर्फ रोहित पिता हरिचंद बिरनवार, मोतीनगर निवासी 37 वर्षीय आवेश बावनकर, सेलवटपार गोंडीटोला विासी 21 वर्षीय आनंद पिता लखन धुर्वे, लालबर्रा थाना अंतर्गत बिरसोला गोडेगांव निवासी जयदीप पिता छबिलाल चौरे, लांजी निवासी 26 वर्षीय बाबा उर्फ नीलम पिता मनोहर मेश्राम, सिवनघाट निवासी 22 वर्षीय दिनेश पिता विपिन बिसेन, 23 वर्षीय अतुल पिता टाकेश्वर बिसेन, भानपुर निवासी 21 वर्षीय अरूण पिता धनलाल पटले को गिरफ्तार किया है।

जबकि मोटर सायकिल चोरी में पूर्व से ही रामपायली थाना अंतर्गत सेलवटपार निवासी 22 वर्षीय रामकिशोर उर्फ टिंकु पिता श्यामलाल सोनेकर जेल में निरूद्ध है। वहीं इस मामले में महाराष्ट्र भंडारा के सांेधवाड़ा निवासी रवि गिरी उर्फ गोस्वामी, बालाघाट निवासी 40 वर्षीय सत्येन्द्र उर्फ बंदूक शुक्ला और सिवनघाट निवासी क्षितिज उईके फरार है। जिसमें आरोपी राकेश पिता हरिचंद्र बिरनवार के खिलाफ कोतवाली थाना बालाघाट में 7 अपराध और रामकिशोर उर्फ टिंकु पिता श्यामलाल सोनेकर पर कोतवाली थाना बालाघाट में 5 अपराध दर्ज है। लूट मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाईल, 6 मोटर सायकिल और 55 हजार रूपये बरामद किये है।

गांगुलपारा घाटी में व्यापारियों से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगुलपारा घाटी में बीते 22 जनवरी की रात दो व्यापारियों से दो अज्ञात मोटर सायकिल सवारों द्वारा एक लाख 29 हजार रूपये की लूट मामले मंे वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में विवेचना कर रही थाना प्रभारी रविन्द्र बारिया के नेतृत्व में गठित 2 टीमो में शामिल उपनिरीक्षक प्रदीप सराफ, मनोज सेंधव, एएसआई रवनसिंह उईके, प्रआर. ग्लेडविन क्षत्रिय, विनोदसिंह राठौर, बिसराम धुर्वे, विश्वनाथ बघेल, आरक्षक शिशुपाल कटरे, आशीष निनावे, देवेन्द्र तुरकर, मनीजर मरकाम, नरेन्द्र गौतम, प्रियांश श्रीवास और अरविंद गुर्जर ने कोसमी निवासी 38 वर्षीय पप्पू उर्फ भूमेश्वर नगपुरे और 20 वर्षीय आर्यन उर्फ आशीष पिता तिलकराज मडावी को गिरफ्तार किया है। जबकि कोसमी निवासी 40 वर्षीय अंगेश पिता सत्यभामा बोकडे फरार है। पप्पू उर्फ भूमेश्वर पर ग्रामीण थाना नवेगांव में 8 अपराध और आर्यन उर्फ आशीष पर कोतवाली में एक मामला पंजीबद्व है।

पुलिस अधीक्षक ने की व्यापारियों से अपील

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने व्यापारियों और वित्तिय संस्थानों से अपील की है कि वित्तिय लेनदेन का भुगतान ऑनलाईन करें और आवश्यक होने पर ही नगद लेनदेन करे। साथ ही राशि लाते एवं ले जाते समय सावधानी बरते। वसुली के लिए अलग-अलग दिन, अलग-अलग मार्ग और बड़े वाहनों का उपयोग करें। जिसकी जानकारी किसी का ना हो।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News